देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जनपद के कोतवाली थाना पुलिस ने जमीन की दोहरी रजिस्ट्री कर धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगों के नाम रजिस्ट्री कर आर्थिक लाभ उठाने का आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी श्रीचन्द पाल पुत्र मनिराम पाल निवासी ग्राम बैठोली, पोस्ट शाहगढ़, जनपद आज़मगढ़ ने थाना कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 04 मार्च 2025 को अतवारू राजभर पुत्र किशोरी राजभर निवासी ग्राम बेलहरा, पोस्ट सठियांव ने अपनी 3 बिस्सा 7 कड़ी भूमि की रजिस्ट्री उनके पक्ष में की थी, जिस पर बाद में वादी का कब्जा भी हो गया। हालांकि बाद में यह तथ्य सामने आया कि उक्त जमीन की रजिस्ट्री पहले ही राधिका पत्नी रामबदन यादव के नाम की जा चुकी थी, जिसकी जानकारी वादी को नहीं दी गई थी। मामले में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 469/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान 22 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अतवारू राजभर (उम्र लगभग 43 वर्ष) को खोजिया चट्टी बेलहरा तिराहा, थाना मुबारकपुर क्षेत्र से शाम करीब 6:10 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है तथा उसके विरुद्ध धारा 318(4), 338, 336(3) एवं 340(2) बीएनएस के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दल प्रताप सिंह एवं कांस्टेबल आशुतोष दूबे शामिल रहे।