कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।श्रम विभाग, द्वारा विकासखंड कटेहरी स्थित मंशापुर कुटिया में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुदृढ़ एवं प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत श्रम विभाग द्वारा श्रमिक पंजीयन, पंजीयन नवीनीकरण तथा श्रम विभाग एवं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता गतिविधियाँ संपन्न कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान कुल 35 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों एवं श्रमिकों को श्रम कानूनों (लेबर लॉ), कार्यस्थल पर सुरक्षा उपायों तथा श्रमिकों के हितार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत एवं उपयोगी जानकारी श्री राजबहादुर यादव, सहायक श्रम आयुक्त, अम्बेडकरनगर द्वारा प्रदान की गई। उन्होंने श्रमिकों को योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं एवं पात्रता मानकों से भी अवगत कराया।
उक्त कार्यक्रम में श्रम विभाग, अम्बेडकरनगर से श्री राजबहादुर यादव, सहायक श्रम आयुक्त, श्री कमलेश कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री आलोकनाथ पाठक, श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव एवं श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की सक्रिय सहभागिता रही, जिनके सहयोग से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम में 100 से अधिक श्रमिकों एवं ग्रामीण नागरिकों की उपस्थिति रही, जिससे यह कार्यक्रम अत्यंत सफल, सार्थक एवं जनहितकारी सिद्ध हुआ।