देवल संवाददाता, गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15/16.12.2025 मध्यरात्रि को उ0नि0 रामप्रवेश मय हमराह थाना बिरनो द्वारा रात्रि गस्त/चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान थानाक्षेत्रांतर्गत भवरहां नहर के पास मौजूद थे कि आजमगढ़ की तरफ से आने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध चारपहिया वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसके दोनों साइड शीशे पर कपड़ा लगाकर ढ़का गया था। पुलिस टीम द्वारा वाहन के संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन चालक द्वारा गाड़ी तेजी से वाहन चलाते हुए भागने लगा, जिसकी तत्काल सूचना क्षेत्र में पूर्व से ही मौजूद थानाध्यक्ष बिरनों मय टीम को दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदिग्ध वाहन को सामने की दिशा से आकर NHAI प्लांट के पास घेर लिया गया। अपने आप को दोनों तरफ से घिरा हुआ देखकर वाहन में मौजूद व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया गया, पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से घायल/गिरफ्तार किया गया व एक अन्य अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर 02 अन्य अभियुक्त फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । मौके से वाहन की तलाशी ली गई तो वध हेतु ले जाए जा रहे क्रूरतापूर्व बँधे हुए 02 राशि जिंदा गोवंश बरामद हुए। घायल अभियुक्त को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तुरन्त चिकित्सीय सहायता हेतु नजदीकी चिकित्सालय रवाना किया गया। घटना के सम्बंध में थाना बिरनों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।