देवल संवाददाता, गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 15.12.2025 को थानाध्यक्ष नगसर ओमप्रकाश मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सूर्यभानपुर नहर पुलिया के पास 01 नफर अभियुक्त शमशाद अंसारी पुत्र शेर मोहम्मद अंसारी निवासी ग्राम अरारूआ थाना करगहा जिला रोहतास बिहार को वाहन संख्या UP 54T9719 में कुल 37 पेटी अंग्रेजी शराब 8 p.m कुल मात्रा लगभग 319.68 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।