जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को समयबद्ध उपस्थिति व मिलर्स को सहयोग के निर्देश
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में दिनांक 3 दिसंबर 2025 को देर शाम में जनपद अंबेडकर नगर में धान क्रय प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस, मंडी समिति के जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद के सभी धान क्रय केंद्र प्रभारियों तथा चावल मिल मालिकों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी धान क्रय केंद्र प्रभारी प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें तथा किसानों के धान की खरीद सुगमता से की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रों पर किसी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से खरीद केंद्रों का निरीक्षण करें और किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चावल मिलर्स को धान उठान कार्य में सक्रिय सहयोग करने के निर्देश दिए गए। मिलर्स द्वारा उठाई गई समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित उच्च एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।
