देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के शेख पठानपुर गांव में बुधवार की सुबह एक कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मंगलवार की शाम चार अन्य लोगों के साथ खेत की ओर गए थे। ये सभी खेती-बाड़ी का काम मजदूरी पर करते हैं। घटना के समय उनके साथ कई लोग मौजूद थे, लेकिन अब ये सभी संदिग्ध मौके से फरार बताए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कुएं के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और कुएं में शव देखकर दंग रह गए।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने फरार लोगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।

