आमिर, देवल ब्यूरो ,खुटहन, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र स्थित ओइना गाँव में डॉ. राजेश प्रसाद शुक्ल के निवास पर चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा कार्यक्रम के समापन दिवस पर कथा व्यास आचार्य अजय महाराज ने उपस्थित जनमानस को सुदामा चरित सहित भगवान कृष्ण की विभिन्न दिव्य लीलाओं का सौंदर्यपूर्ण वर्णन सुनाकर भक्तों को आध्यात्मिक रसपान कराया। आचार्य जय महाराज ने कथा में सुदामा और भगवान कृष्ण के मित्रता के प्रसंग को हृदयस्पर्शी ढंग से प्रस्तुत किया जिससे सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। उन्होंने भगवान की बाल लीला, रास-विलास और दुष्टों पर विजय जैसी लीलाओं का भी मनोहारी चित्रण किया जिससे कथा स्थल पर भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो गया। इससे पूर्व पं. बद्री नारायण पाण्डेय ने विधि विधान के साथ देव पूजन किया। कथा समापन पर भक्तों ने आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। कथा आयोजन में बृजेश प्रसाद शुक्ल, विमलेश शुक्ल, सहर्ष शुक्ल, यश शुक्ल, अपूर्व शुक्ल, आयुष शुक्ल, सिया शुक्ला एवं अन्य अनेक उपस्थित भक्तजन कथा के माध्यम से श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी कथा का रसपान किया।
सुदामा चरित्र व भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की कथा सुनकर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
दिसंबर 10, 2025
0
Tags
.jpg)