देवल संवाददाता, आजमगढ़ पुलिस को एक मामले में सफलता मिली है। रौनापार थाना की पुलिस टीम ने एक युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी जामवंत उर्फ जमालु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को करखिया मोड़ से बुधवार को पकड़ा गया।
यह कार्रवाई रौनापार थाना क्षेत्र की एक युवती द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर की गई। युवती ने आरोप लगाया था कि जामवंत उर्फ जमालु पुत्र देवनाथ ने विगत कुछ वर्षों से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी ने उससे मारपीट की और शादी करने से इनकार कर दिया।
इस शिकायत के आधार पर, 9 दिसंबर 2025 को रौनापार थाने में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस तब से इस मामले की विवेचना में जुटी हुई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन में, उपनिरीक्षक दयाशंकर और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर सक्रियता दिखाते हुए कार्रवाई की। बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे इस संबंध में रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ संबंधित कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है।
