देवल संवाददाता, आजमगढ़।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित जनपद दौरे को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार के निर्देश पर पूरे जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान तेज कर दिया गया है। आज खंड विकास अधिकारी के आदेशानुसार ग्राम पंचायत हरिहरपुर स्थित संगीत घराना और डी ए वी इंटर कॉलेज के आसपास सड़क की दोनों पटरियों पर घास की कटाई, झाड़ू लगाना, पॉलिथीन एकत्र करना, कचरा व कूड़ा हटाना और दवा का छिड़काव किया गया। प्रदर्शनी स्थल डी ए वी इंटर कॉलेज परिसर में भी व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
तेजी से फैल रहे मौसमी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने घर–घर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और कहा कि साफ-सफाई बनाए रखना ही रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है।
अभियान में जिला अध्यक्ष सीपी यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया, जिला महामंत्री ओंकारनाथ, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, रामाश्रय कुमार, अनिल मौर्य, उमेश यादव, महेश यादव, बृजेश यादव, वीरेंद्र कुमार गौतम, सुनील यादव, श्रीकृष्ण यादव, मोहम्मद असलम, जान मोहम्मद, रियाजुद्दीन, एहसान, बबीता, सुकून, नर्मदा गौंड, मनोरमा, पुनीत यादव, बिट्टू, महेंद्र शर्मा सहित अनेक सफाई कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।

