देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। शक्तिनगर बिजली घरों के राख का परिवहन कर रहे ट्रांसपोर्टस बेलगाम हो रहे है। शक्तिनगर से डिबुलगंज के बीच आबादी क्षेत्र में हाइवे पर राख गिरा रहे ट्रांसपोटर्स अब बेखौफ हो चुके है। ताजा मामला खड़िया पेट्रोल पंप के पास और अनपरा क्षेत्र अन्तर्गत करहिया का है। हाइवे पर बगैर परमिशन वन क्षेत्र के निकट धड़ल्ले से राख गिराना शुरू कर दिया है। मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन नतीजा बेअसर रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड राख भर कर आ रहे ट्रेलर हाइवा करहियां में वे ब्रिज पर कांटा कराते है और ओवरलोड राख वहीं हाइवे पर गिरा दी जा रही है। राख उड़कर पूरे क्षेत्र में भर रही है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही। इस बाबत एनटीपीसी सिंगरौली प्रबन्धन का कहना है कि उनके संज्ञान में यह घटना नही है। परिवहनकर्ताओं द्वारा मनमानी नही करने दी जायेगी। जांच कर तत्काल उचित कार्रवाई होगी।
.jpg)