देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत देवाटन में बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन लंबे समय से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत न होने के विरोध में किया गया।
ग्रामीणों के अनुसार गांव में हैंडपंप कई दिनों से खराब पड़ा है, जिससे उन्हें पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी बीडीओ को कई बार सूचित किया गया और ज्ञापन भी सौंपा गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हैंडपंप की मरम्मत के लिए ग्राम प्रधान से कई बार अनुरोध किया गया हैए फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। उनका यह भी कहना है कि हैंडपंप की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान किया जा चुका हैए लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हुआ। बतातें चलें कि ग्राम पंचायतों में हैंडपम्प मरम्मत के नाम पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये की धन निकासी की जाती है जो स्वतः जाँच का विषय है। इस मामले पर खंड विकास अधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो से तीन दिन के भीतर हैंडपंप का निरीक्षण कराया जाएगा। वहीं, ग्राम प्रधान ने बताया कि वे एक बैठक में व्यस्त हैं और एक दो दिन में हैंडपंप को ठीक करवा दिया जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों पानी की किल्लत के कारण ग्रामीण लगभग 500 मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर हैं। ग्रामीणो का आरोप है कि हर घर नल योजना का पानी भी उन्हें नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। जबकि प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री का सपना है कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो लेकिन कोन क्षेत्र में हर घर नल योजना सफेद हाथी साबित हो रहा है जो कि लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है।
.jpg)