देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर दुमुही पुलिया के पास मंगलवार की देर रात पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को
हिरासत में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके से दो पिकअप में लदे 16 गोवंश, दो तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए है। मुठभेड़ के दौरान गो-तस्करों ने पिकअप से टक्कर मारकर एक आरक्षी को भी घायल कर दिया।
क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा ने बताया कि गो-तस्करी और अंतरराज्यीय गिरोह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो पिकअप से कुछ पशु तस्कर करमा क्षेत्र से नौगढ़ व मधुपुर होते हुए बिहार पशुओं को वध के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर दो टीम बनाकर दुमुही पुलिया के पास घेराबंदी की गई। खुद को घिरता देख तस्करों ने भागने की कोशिश में पिकअप से एक आरक्षी को टक्कर मारकर घायल कर दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तस्कर नीरज कुमार निवासी खुदई पन्नूगंज और मुन्ना निवासी चौनपुर भभुआ बिहार के पैर में गोली लगी। दोनों को जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया। अंधेरे का फायदा उठाकर भगवान यादव, विकास यादव और बलवन्त यादव मौके से भाग गए। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
.jpg)