देवल संवाददाता, आजमगढ़। शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण करने और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले में जहानागंज पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर करीब एक साल तक युवती को धोखे में रखकर शोषण करने और बाद में शादी से इंकार करने का आरोप है।
थाना जहानागंज पर शनिवार को एक युवती की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। तहरीर में आरोप लगाया गया कि अभियुक्त ने शादी का झांसा देकर लगभग एक वर्ष तक युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने युवती के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भी बना लिए और बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता रहा। अंततः अभियुक्त ने शादी से साफ इंकार कर दिया।
इस संबंध में थाना जहानागंज पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के क्रम में रविवार को व0उ0नि0 वीरेंद्र यादव ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आकाश यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी सोनापुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ को अकबेलपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।