देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के पास से बदली हुई नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार को थाना मेहनगर, के कस्बा सिंहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। उपनिरीक्षक अक्षय प्रताप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर जांच की गई, जिसकी पहचान रामू उर्फ रामलाल पुत्र उछाहू, निवासी कटहन, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई।
जांच के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिस पर बदली हुई नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने अभियुक्त को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।