देवल संवाददाता, अतरौलिया, आज़मगढ़। सड़क हादसों पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से अमडी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जाने का अभियान चलाया गया। शनिवार व रविवार को बढ़ती ठंड, घने कोहरे और धुंध को देखते हुए यह विशेष पहल की गई, ताकि खराब मौसम में भी वाहन चालकों को दूर से ही वाहन दिखाई दे सकें और दुर्घटनाओं की आशंका कम हो।
टोल प्रबंधक दिलीप सिंह के नेतृत्व में टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से वाहन चालकों को मौसम के अनुरूप सतर्कता से वाहन चलाने के लिए जागरूक भी किया गया। टोल प्रबंधक ने बताया कि घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण सड़क हादसों में वृद्धि देखी जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है।