देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक *21.12.2025* को उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र में वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर *ग्राम रामपुर दरौली पुलिया* के पास से अभियुक्त *1.सन्नी उर्फ शनी यादव पुत्र राकेश यादव* निवासी ग्राम दौदही थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष *2.अजय कुमार बिन्द पुत्र राजेन्द्र बिन्द* निवासी हरखुपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र 22 वर्ष *3.मनोज यादव पुत्र स्व0 सुदशर्न यादव* उम्र 40 वर्ष निवासी हरपुर थाना जमानिया गाजीपुर जिसके पास से 03 राशि गो वंश व 01 अदद पिकअप महिन्द्रा बोलेरो वाहन सं0 UP65HT9960 बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 458/2025 धारा- 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960* के अभियोग पंजीकृत किया गया । गिफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः–*
1.सन्नी उर्फ शनी यादव पुत्र राकेश यादव निवासी ग्राम दौदही थाना जमानिया जनपद गाजीपुर उम्र 27 वर्ष ।
2.अजय कुमार बिन्द पुत्र राजेन्द्र बिन्द निवासी हरखुपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर उम्र 22 वर्ष ।
3. मनोज यादव पुत्र स्व0 सुदशर्न यादव निवासी हरपुर थाना जमानिया गाजीपुर उम्र 40 वर्ष ।
बरामदगी-
01 अदद पिकअप बोलेरो वाहन सं0 UP65HT9960 व 01 राशि गाय 02 राशि बछिया -
*आपराधिक इतिहासः*
1.मु0अ0सं0 458/2025 धारा- 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता नि0अधि0 थाना जमानियां गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः –*
01. उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन थाना जमानियाँ मय टीम जनपद गाजीपुर ।