कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।विकासखण्ड जहाँगीरगंज के अंतर्गत आर.डी.कान्वेंट स्कूल भभौरा में बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी और क्रिसमस दिवस का संयुक्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल ने मां सरस्वती एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ किया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न वैज्ञानिक माॅडल प्रस्तुत किये , जिसमें सेंटा हाउस , क्रिसमस-ट्री ,प्राकृतिक दृश्य ,ज्ञानेद्रिंया,पानी के स्त्रोत,जल शुद्धीकरण,निर्जीव एवं सजीव वस्तुएं,लाइट हाउस,संस्कृत गुरूकलम् ,सौरमण्डल एवं मानव शरीर विज्ञान से सम्बन्धित मानव अंग,दाॅत,नेत्र जैसे कार्य प्रणाली को दर्शाया गया।मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल ने विद्यार्थियों के माॅडलो का निरीक्षण किया और उनसे सम्बन्धित प्रश्न पूछे।इस प्रदर्शनी में अभिषेक गौंड़ प्रथम,अर्पिता यादव द्वितीय एवं श्रेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्षेत्राधिकारी ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनके प्रयासों की सराहना की एवं उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र के प्रति सेवा और सुशासन के संकल्प के साथ भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर हरिकुमार तिवारी,शिवानन्द तिवारी,विद्यालय व्यवस्थापक सूरज पाण्डेय,विद्यालय संरक्षक देवेंद्र प्रताप शर्मा,प्रधानाध्यापक सूरज पाण्डेय,विकास तिवारी,शैलेश सिंह,निधि उपाध्याय,रोशनी वर्मा,सृष्टि शर्मा,नित्या मिश्रा,नेहा,सुमन मिश्रा,अंशू उपाध्याय,परी तिवारी एवं प्रीती शुक्ला,रीता गौंड़,महेंद्र कुमार,राधेश्याम यादव,छोटू,रमेश गौंड़ सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे ।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी और क्रिसमस दिवस का संयुक्त किया गया आयोजन
दिसंबर 26, 2025
0
Tags