देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के गम्भीरपुर थाना क्षेत्र में अपहरण और छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना गम्भीरपुर में दर्ज मुकदमे में नामजद वांछित अभियुक्त रजनीकान्त उर्फ राजाबाबू फरार चल रहा था। मुकदमे में आरोप था कि अभियुक्तगण द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ की गई और उसे बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना को अंजाम दिया गया था।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 चन्द्रप्रकाश कश्यप व टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर दबिश दी और अभियुक्त रजनीकान्त उर्फ राजाबाबू पुत्र रामसेवक, निवासी हरिश्चन्द्रपुर, को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के लिए भेज दिया।
