देवल संवाददाता, आज़मगढ़। बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए जनपद के शाहगढ़, सिधारी और मुबारकपुर कस्बों में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 बाल श्रमिक मुक्त किए गए।
मिली जानकारी के अनुसार, निदेशक, मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के निर्देशन में और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ के मार्गदर्शन में सहायक नोडल अधिकारी थाना AHT/क्षेत्राधिकारी सदर की निगरानी में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम और श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाया।
अभियान के दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों में 15 बाल श्रमिक पाए गए। बच्चों को उनके अभिभावकों को सुपुर्द किया गया और प्रतिष्ठानों के मालिकों के खिलाफ श्रम अधिनियम उल्लंघन पर नोटिस जारी किए गए।
टीम ने बाजारों और दुकानों में लोगों को बाल श्रम न करने के लिए जागरूक किया और रेस्टोरेंट, ढाबा, मिठाई की दुकान, ब्रेकरी, गैराज, ऑटोमोबाइल व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बाल श्रम रोकथाम संबंधी पोस्टर चस्पा किए।
साथ ही नागरिकों को महत्वपूर्ण आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 की जानकारी भी दी गई।
