देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले में अपराधियों को फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमानत दिलाने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ऑपरेशन शिकंजा के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी जमानत लेने वाले एक और पेशेवर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस अभियान में अब तक कुल 53 फर्जी जमानतदार और अभियुक्त सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं।
बीते 12 नवंबर को वादी श्यादवेन्द्र पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर, आज़मगढ़ द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई थी। तहरीर में उल्लेख किया गया कि जनपद के विभिन्न गंभीर आपराधिक मामलों, जैसे डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट, अवैध शस्त्र अधिनियम आदि में निरुद्ध अभियुक्तों की जमानत के दौरान जमानतदारों की संगठित मिलीभगत सामने आई है।
जांच में यह तथ्य उजागर हुआ कि कूटरचित अभिलेखों का प्रयोग कर एक ही जमानतदार द्वारा कई अभियुक्तों की जमानतें एक ही प्रपत्र के माध्यम से ली गईं। इसके साथ ही, पूर्व में ली गई जमानतों का उल्लेख न्यायालय में जानबूझकर नहीं किया गया। इस पूरी साजिश में जमानत दिलाने के लिए फर्जी और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया।
इस मामले में थाना कोतवाली नगर पर कुल 99 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया, जिनमें 50 जमानतदार और 49 मूल अभियुक्त शामिल हैं। इससे पूर्व 42 फर्जी जमानतदार एवं 10 अभियुक्तों सहित कुल 51 अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी थी।
थाना प्रभारी जहानागंज अतुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर से संबंधित इसी मुकदमे में वांछित एक अभियुक्त को थाना जहानागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को परदेशी मोड़ के पास से विधिक कारण बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।