देवल संवाददाता, लखनऊ।लखनऊ की बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को समारोह में करेंगे। इसके लिए आसपास के जिलों से आने वाले करीब डेढ़ लाख मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया और अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयोजन स्थल तक लाए जाने वाले मेहमानों को सुबह बसों में ही नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि कार्यक्रम स्थल पर लंच की व्यवस्था रहेगी। पीने के लिए सभी को एक-एक लीटर बोतलबंद पानी दिया जाएगा। ये निर्णय आयोजन की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक में लिए गए।
आयोजन की व्यवस्थाएं संभालने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनप्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों से बसों के जरिये मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक लाएंगे। किस क्षेत्र से कितनी बसें आएंगी और उन्हें कहां पार्क किया जाएगा, यह भी तय कर दिया गया है। आयोजन में करीब दो हजार बसों के पहुंचने का अनुमान है, ऐसे में पार्किंग व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मेहमानों को बसों में दिया जाने वाला नाश्ता लगभग 85 रुपये प्रति व्यक्ति की लागत का होगा। इसका मेन्यू भी तैयार कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर पानी के जार और टैंकर भी लगाए जाएंगे।
65 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है राष्ट्र प्रेरणा स्थल
राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसके निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65-65 फीट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जिन पर करीब 21 करोड़ रुपये की लागत आई है।