देवल संवाददाता,आजमगढ़। जिले के सरायमीर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब दस बजे सरायमीर रेलवे क्रासिंग पर आसनसोल–गोंडा एक्सप्रेस की चपेट में आने से देवेश कुमार पुत्र बहादुर, निवासी कोल्ह, कोतवाली फूलपुर की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही सरायमीर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच में पाया गया कि घटना स्थल आउटर सिग्नल के अंदर का है, जो जीआरपी के अधीन क्षेत्र में आता है। इसके बाद सरायमीर पुलिस ने मामले की सूचना जीआरपी को दी।
जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक साइकिल से घटनास्थल पर पहुंचा था और साइकिल को रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।