देवल संवाददाता, आजमगढ़। संचारी रोगों की रोकथाम और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में विशेष नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार के आदेश के क्रम में विकासखंड की सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित साफ-सफाई की जा रही है। अभियान के तहत कर्मचारियों द्वारा घर-घर और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
मंगलवार को विकासखंड पल्हनी की ग्राम पंचायत मुंडा में ग्राम प्रधान की देखरेख में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान झाड़ू लगाकर कचरा हटाया गया और ग्रामीणों से अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की गई। मौके पर मौजूद गुलाब चौरसिया ने कहा कि “हम सब ने ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है। दौलत तो लोग लोन से भी ले लेते हैं, लेकिन इज्जत के लिए कोई बैंक नहीं होता, उसे पाने का एकमात्र रास्ता अच्छे कर्म हैं।”
अभियान में गुलाब चौरसिया, अभय चौहान, रागिनी देवी सहित अन्य ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे इस अभियान से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ी है और स्वच्छ, स्वस्थ वातावरण की दिशा में सकारात्मक पहल देखने को मिल रही है।