देवल संवाददाता, आजमगढ़। महिला सम्मान के खिलाफ कृत्य और बयानों के विरोध में समाजवादी पार्टी महिला सभा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ा ऐतराज जताया। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला के नकाब पर जबरदस्ती हाथ लगाया जाना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक कृत्य है। इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इस कृत्य के समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और भारत सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयान महिला सम्मान के विरुद्ध हैं और उनकी असंवेदनशील मानसिकता को उजागर करते हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि किसी भी महिला के घूंघट या नकाब पर हाथ लगाना सभ्य समाज की सोच नहीं हो सकती। यह महिला की निजता, सम्मान और आत्मसम्मान पर सीधा हमला है। भारतीय संविधान प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने और धार्मिक प्रतीक धारण करने की स्वतंत्रता देता है, ऐसे में किसी महिला को उसके धार्मिक विश्वासों के विरुद्ध मजबूर करना उसके मौलिक अधिकारों का हनन है।
सपा महिला सभा ने आरोप लगाया कि भाजपा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे नारे देती है, लेकिन यदि उनके शासनकाल में महिलाओं के सम्मान के खिलाफ ऐसे कृत्यों और बयानों को संरक्षण मिलता है, तो यह नारे केवल दिखावा बनकर रह जाते हैं। महिला सभा ने मांग की कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ न हो।