महाविद्यालयों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑनलाइन, समिति ने दी हरी झंडी
देवल संवाददाता, आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय आजमगढ़ में खेल महोत्सव की संभावित तिथि फरवरी 2026 पर समिति ने सर्वसम्मति से सहमति जतायी है। हालांकि कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार द्वारा अगली बैठक में इस पर सहमति दिए जाने की संभावना है। बैठक में कुलपति ने कहा कि कार्यक्रम की तिथि साइंस वीक को ध्यान में रखकर नियत की जाएगी। विश्वविद्यालय के ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर के प्रशासनिक भवन माननीय कुलपति जी की अध्यक्षता में खेल महोत्सव 2026 आयोजन की तैयारी हेतु विभिन्न समितियो के गठन को अंतिम रूप देते हुए सभी के दायित्वों को निर्धारित किया जा चुका है। कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय का प्रथम खेल महोत्सव है जिसमें सभी 463 महाविद्यालयों को पत्राचार के माध्यम से सूचित किया जाएगा तथा प्रत्येक दशा में महाविद्यालयो द्वारा खेल प्रतियोगिता की सहमति इस आशय से ले ली जाए कि वह किस खेल प्रतियोगिता में सहभाग करेंगे। प्रत्येक महाविद्यालय अपने कॉलेज का लोगो 2×3 साइज के बैनर पर महाविद्यालय का नाम खेल महोत्सव के पहले खेल कमेटी को प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें।
खेल महोत्सव 2026 में मुख्य खेल ट्रैक इवेंट, लॉन्ग जंप, शॉर्ट जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन, थ्रो टग, आफ वर को को महिला पुरुष कबड्डी, महिला पुरुष बास्केटबॉल, महिला पुरुष टेबल टेनिस, महिला पुरुष हैंडबॉल, महिला पुरुष वॉलीबॉल महिला पुरुष आदि है। जहां तक स्पोर्ट्स गेम में नामांकन या रजिस्ट्रेशन नोडल पर्यवेक्षक अधिकार गठन कर दिया जाएगा। कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन पुरस्कार वितरण के साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि जो महाविद्यालय सबसे ज्यादा पुरस्कार प्राप्त करेगा उसे एक वर्ष के लिए रनिंग ट्राफी मुख्य अतिथि एवं कुलपति जी के हाथों प्रदान की जाएगी तथा दीक्षांत समारोह में चैंपियंस ट्रॉफी के साथ महामहिम राज्यपाल महोदय के साथ फोटोग्राफी भी कराई जाएगी। संपूर्ण कार्यक्रम में समिति का सहयोग एनसीसी, एनएसएस एवं रोवर्स / रेंजर्स के कैडेट्स करेंगे। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, खेल सचिव प्रो. प्रशांत राय, प्रो. अमरजीत, डॉ. हरिलाल, प्रो. अर्पिता, डॉ. आसिम खान, डॉ. प्रवेश, डॉ. पंकज, डॉ. जयप्रकाश डॉ. मोहन, डॉ. रोहित, डॉ. शिवेंद्र, डॉ. सौरभ, डॉ. अंकुर, डॉ. आकांक्षा, डॉ. अनुराग, डॉ. निधि, डॉ. शांभवी एवं कुलपति के निजी सचिव भूपेंद्र पांडे एवं विपिन शर्मा तथा पन्नेलाल मौजूद रहे।