आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। यह मामला सुरेरी थाना क्षेत्र के ग्राम देहुआ का है। एसपी ग्रामीण और मड़ियाहूं सीओ के निर्देश पर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि देहुआ गांव की हरिजन बस्ती में धन व प्रलोभन देकर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है। रविवार शाम सूचना की पुष्टि होने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग फरार हो गए। सुरेरी पुलिस ने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बताया कि जांच के दौरान कृष्णा सोनी पुत्र श्याम कुमार सोनी और प्रमोद कुमार पुत्र पारसनाथ, निवासी भानपुर ढुंढापुर, थाना सुरेरी को हिरासत में लिया गया है। उनके पास से 20 बाइबल और एक बोतल पवित्र जल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
