आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन (जौनपुर) ने मड़ियाहूं तहसील परिसर में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन तहसील अध्यक्ष विनय कुमार पटेल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। यूनियन ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन मड़ियाहूं के एसडीएम नवीन कुमार को सौंपा। ज्ञापन में सभी खाद गोदामों पर खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की गई। इसके साथ ही किसानों, मजदूरों और गरीब परिवारों के पुराने बिजली बिल माफ करने और 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग रखी गई। भाकियू ने जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और ओवरलोड के नाम पर की जा रही वसूली पर रोक लगाने की भी मांग की। इसके अलावा फसलों की सिंचाई के लिए सभी नहरों में तत्काल पानी छोड़े जाने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में रिंकू कुमार पाल एडवोकेट, उर्मिला, संजू, शीला देवी, दुर्गावती, सरिता देवी, रितु देवी, प्रमिला, नीला देवी, दिनेश पाल, अरविंद सहित कई किसान मौजूद रहे।
