आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। 52वीं सीनियर महिला ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर जौनपुर की महिला कबड्डी टीम को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सोमवार दोपहर मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहंदी परिसर में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे आयोजित हुआ, जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तालियों से खिलाड़ियों का स्वागत किया। जौनपुर टीम ने प्रयागराज के भूसलपुर धनूपुर हड्डियां में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप जोन-डी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार द्वितीय स्थान हासिल कर इतिहास रचा। इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी एसोसिएशन व विद्यालय स्टाफ द्वारा खिलाड़ियों को माल्यार्पण, अंगवस्त्र व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एआरपी विनीत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक रमेश चंद यादव, एसोसिएशन के सचिव रवि चंद यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, कोच मनोज पटेल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कप्तान ललिता पटेल सहित सभी महिला खिलाड़ियों और टीम कोच को सम्मानित किया गया।
