आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ माता शीतला चौकियां धाम में 23 से 25 जनवरी तक 36वां वार्षिक श्रृंगार महोत्सव आयोजित किया जाएगा। समिति के पदाधिकारियों ने सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे बताया कि इस तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान आदिशक्ति सर्वेश्वरी मां श्री शीतला जी महारानी के मंदिर परिसर और गर्भगृह को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। तीनों दिनों में भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में माता शीतला के भक्त जौनपुर पहुंचेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 23 जनवरी को महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं अन्य दिनों में विभिन्न मंत्रीगणों के साथ प्रसिद्ध बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी।
