आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के खुटहन वाया पट्टी नरेन्द्रपुर मार्ग पर रसूलपुर गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पिलकिछा गांव के कोकना मजरा निवासी 20 वर्षीय कमलेश गौतम शाम को उसरौली गांव में एक रिश्तेदार के तिलक समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब साढ़े 9 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। रसूलपुर इंटर कॉलेज के पास घुमावदार सड़क पर सामने से आ रहे चार पहिया वाहन थार से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हेलमेट न पहनने के कारण कमलेश के सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। खुटहन पुलिस ने सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बताया कि पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
