देवल, ब्यूरो चीफ,म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर वन रेंज के सुपाचुवा, सायल, सरडीहा में रोपित पौधे और नर्सरी का मंगलवार को लखनऊ से आए मुख्य वन संरक्षक वानिकी संजय कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को स्थानीय प्रजातियों के पौधों के नर्सरी को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। रेंज और वन प्रभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पहुंचे वन संरक्षक संजय कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रजातियों के पौधों की नर्सरी को प्राथमिकता दी जाए, जो पेड़-पौधे स्थानीय ग्रामीणों के रोजगार सृजन और पर्यावरण के लिए उपयुक्त हो उसे गांव में भी किसानों के खेत में लगाया जाए। कहा कि सोनभद्र के जंगल प्राकृतिक रूप से काफी घने हों, इसके लिए स्वयं उगे पौधों को बढ़ने देने में सहयोग करें और किसी भी सूरत में उसका सरंक्षण करें, जिससे जंगल जैव विविध के रूप में विकसित हो। उन्होंने पौधा रोपण के दौरान या बाद में गायब पौधों की जगह अन्य पेड़ लगाने की बात कही। इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अखिलेश सिंह पटेल, रेंजर जबर सिंह, विद्या पांडेय, सर्वेश सिंह, गोविंद मौजूद आदि मौजूद रहे।
.jpeg)