देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोदरा बाबा के पास एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर मौत हो गई। गत मंगलवार की रात वह सड़क पार कर रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त पारसनाथ उम्र 37 वर्ष पुत्र छविनाथ शर्मा निवासी ककरद जिला मिर्जापुर के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार गत मंगलवार की रात पारसनाथ क्षेत्र के बोदरा बाबा के पास सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद उसे उपचार के लिए एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। मृतक के भाई बृजेश कुमार शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने हादसे का कारण बनी ट्रेलर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश में जुट गई है।
.jpg)