देवल संवाददाता, मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कल देर शाम कैंप कार्यालय पर जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025- 26 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 - 26 में कुल 8552 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिनमें से 5027 लाभार्थियों को प्रथम किस्त प्रेषित की जा चुकी है।45 लाभार्थियों का एस एन ए का कोड जनरेट ना होने के कारण पैसा प्रेषित नहीं किया जा सका है। इसी प्रकार विभिन्न विकास खण्डों में कुल 1559 पत्रावलियां सत्यापन हेतु लंबित है जिनमें सर्वाधिक 367 पत्रावली विकासखंड परदहा में लंबित है। जिलाधिकारी ने समस्त विकास खण्डों के ए डी ओ पंचायत को 15 जनवरी के पूर्व सभी पत्रावलियों की जांच कर पत्रावली प्रेषित करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार प्रथम किश्त निर्गत के उपरांत द्वितीय किश्त निर्गत हेतु 14536 के सापेक्ष 5236 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि निर्गत की जा चुकी है। शेष लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध होने के उपरांत द्वितीय किश्त निर्गत की जाएगी। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु वेबसाइट पर पेंडिंग आवेदनों के सत्यापन की प्रगति की रिपोर्ट बताते हुए जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष कुल 91767 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें 31979 पात्र एवं 53219 अपात्र पाए गए। अभी भी 6569 आवेदन सत्यापन हेतु लंबित हैं। जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र समस्त लंबित आवेदनों का सत्यापन करने तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर व्यक्तिगत शौचालय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान समस्त ए डी ओ पंचायत को आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत निधि से जारी की जाने वाली धनराशि को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य शीघ्र हो पूर्ण हो सके। इसके अलावा 15 वें वित्त की उपलब्ध धनराशि का भी यथाशीघ्र उपभोग करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,जिला पंचायत अधिकारी कुमार अमरेंद्र,समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त ए डी ओ पंचायत उपस्थित रहे।