देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। अडानी फाउंडेशन सलईबनवा के बैनर तले बुधवार को कोटा ग्राम पंचायत के तेलगुड़वा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। अडानी सीमेंट सलईबनवा के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं दी गई। इस दौरान चिकित्सकों की टीम ने महिला रोग, सामान्य चिकित्सा, नेत्र रोग और हड्डी रोग के कुल 335 मरीजों की जांच किया। अडानी फाउंडेशन के साइट सीएसआर हेड मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास, जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर अडानी फाउंडेशन के कम्युनिटी वालेंटियर सत्यम एवं राहुल कुमार, डा अरुण चौबे, डा एकता, डा आकाश, डा कमलेश, बसंत, सुरेश यादव, विरेंद्र राव आदि मौजूद रहे।
.jpeg)