देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत रविवार को सदर कोतवाली में ढ़ाबा व होटल संचालकों की बैठक हुई। क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने ढ़ाबा व होटल संचालकों के साथ सड़क सुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया। बाद उन्होंने सभी को सड़क किनारे अवैध रूप से बनाए गए स्टैंड पर वाहनों को न खड़ा कराए जाने की चेतावनी दी। कहा कि यदि ढ़ाबा व होटल के सामने सड़क पर वाहन खड़ा मिलेंगे तो संबंधितों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस कम में वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे समेत अन्य लिंक मार्गा पर अवैध रूप से पार्किग स्थल बनाकर खड़े कराए जा रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सुगम यातायात व्यवस्था एवं आमजन के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य
सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना तथा सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर संचालित ढाबा एवं होटलों के मालिकों तथा प्रबंधकों के साथ एक समन्वयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सभी ढ़ाबा, होटल संचालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने प्रतिष्ठान पर पार्किंग व्यवस्था के लिए एक जिम्मेदार कर्मचारी की अनिवार्य तैनाती करेंगे, जो सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों को तत्काल हटवाकर निर्धारित पार्किंग स्थल में सुरक्षित रूप से खड़ा कराएगा। यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी दशा में सड़क के किनारे वाहन खड़े नहीं होने चाहिए। यदि किसी ढाबा या होटल के सामने अथवा उसके आसपास सड़क किनारे वाहन खड़े पाए जाते हैं, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित ढाबा, होटल संचालक की तय की जाएगी तथा यातायात नियमों के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त उपस्थित संचालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि अवैध पार्किंग न केवल यातायात बाधित करती है, बल्कि गंभीर सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बनती है। सभी से अपेक्षा की गई कि वे पुलिस प्रशासन का सक्रिय सहयोग करेंगे तथा स्वयं भी अपने ग्राहकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
.jpeg)