देवल संवाददाता, आजमगढ़ । जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देश पर वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल निर्देशन में थाना जीयनपुर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में उ0नि0 अजय यादव अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम अहिरौली मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मौजूद अभियुक्त सोफियान पुत्र मुस्तफा, निवासी चुनुगपार, थाना जीयनपुर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना जीयनपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष चालान कर दिया है।