कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर द्वारा अकबरपुर–बसखारी मार्ग पर मानकों के विपरीत बंद कराए गए अवैध कटों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारीद्वय ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बंद किए गए कटों को पुनः खोलने अथवा नए अवैध कट बनाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि कहीं भी अवैध कट पाए जाते हैं तो उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था सुरक्षित व सुचारु बनी रहे।