आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर नेवढ़िया थाना क्षेत्र के काजीहद गांव में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर करिब 1किलोमीटर एक बबूल के पेड़ पर 28 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सोनू पाल(28) पुत्र पंधारी पाल निवासी काजीहद के रूप में हुई है। युवक की इस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक और डर का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह गांव के कुछ लोग रोजमर्रा के काम से बाहर निकले तो उन्होंने खेत के पास स्थित बबूल के पेड़ पर एक युवक को लटका हुआ देखा। पास जाकर देखने पर लोगों ने उसकी पहचान गांव निवासी सोनू पाल के रूप में की। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तत्काल इसकी सूचना नेवढ़िया थाने को दी गई।
सूचना मिलते ही नेवढ़िया थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए प्रारंभिक जांच शुरू की। इसके बाद शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया गया और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए शव को थाने लाया गया। थाने में पंचनामा की कार्रवाई की गई, जिसमें मौके की स्थिति और मृतक से जुड़ी जानकारी दर्ज की गई।
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है एवं विधि कार्यवाही की जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही गांव के लोगों का कहना है कि मृतक ने गांव के ही महिला निर्मला पत्नी अमरपाल को मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसकी सुचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची थी, युवक डर कर भाग गया था, एवं अवसाद से आत्महत्या कर लिया।