आमिर, देवल ब्यूरो ,मछलीशहर।अधिवक्ता संगचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन आरंभ हो गया। पहले दिन अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष,महामंत्री सहित अन्य पदों के लिए 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। दूसरे दिन 26 दिसंबर को भी नामांकन होगा।
चुनाव कमेटी के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र श्रीवास्तव और बाबू राम ने एवं महामंत्री पद पर आलोक विश्वकर्मा ने पर्चा दाखिल किया।इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनींद्र दूबे और रमेश प्रताप सिंह ,कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष दो पद के लिए कृष्ण कुमार गौतम और प्रेम चंद्र यादव,कार्यकारिणी सदस्य (15 वर्ष से अधिक अनुभव)के लिए सुरेश चंद्र मौर्य,कार्यकारिणी सदस्य(15 वर्ष से कम अनुभव) के लिए गुलशन मौर्य,हरेंद्र कुमार यादव,मनोज कुमार पाल,कमला कांत यादव ने नामांकन किया। चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि 26 दिसंबर को भी 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी।
नामांकन के समय चुनाव कमेटी के सदस्य अशोक कुमार श्रीवास्तव,ब्रह्मदेव शुक्ला यज्ञ नारायण सिंह,दयानाथ पटेल की उपस्थित रहे।