आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को जौनपुर के समसपुर पनियरिया पहुंचे। उन्होंने राज्यमंत्री गिरीशचंद यादव के आवास पर आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर उनके दिवंगत पिता स्वर्गीय सवधु यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री सोमवार की दोपहर करीब 1 बजकर 38 मिनट पर पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने दिवंगत की माता रजपत्ती सहित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। लगभग आधे घंटे तक घर के अंदर रहने के बाद मुख्यमंत्री बाहर आए और पंडाल में मौजूद लोगों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। संक्षिप्त प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि वह महाकाल की धरती से बाबा विश्वनाथ की धरती पर आए हैं। इसके बाद वह सीधे फॉरच्यूनर कार से हेलीपैड पहुंचे और दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर हेलिकॉप्टर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
