देवल संवाददाता, आजमगढ़। शासन द्वारा पंचायत सचिवों की उपस्थिति ऑनलाइन किए जाने हेतु जारी आदेश जो वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला है। उक्त ऑनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के थोपे गए कार्य के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों द्वारा सफल वार्ता समाधान न होने तक जारी संयुक्त कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहबरपुर के प्रांगण में राजेश वर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री संतोष सिंह द्वारा किया गया। धरने को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद राय द्वारा कहा गया की शासन द्वारा जारी यह आदेश मान्य नहीं है कार्य की प्रकृति कार्यालय आधारित नहीं है। सूचनाओं के एकत्रीकरण लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थी की पहचान, शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों के त्वरित कियान्वयन हेतु क्लस्टर में कहीं भी, कभी भी तथा समय-समय पर ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर कार्यवश जाना पड़ता है। इसलिए यह आदेश बाध्यकारी है। धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार व अजीत प्रताप ने कहा कि अगर हमारी यह मांग नहीं मानी जाती है तो 15 दिसंबर को हम सभी सचिव अपना डोंगल वापस करते हुए भुगतान का बहिष्कार करेंगे। धरने को संबोधित करते हुए छविनाथ यादव ने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य भी दिए जाते हैं, शासन से हम यह मांग करते हैं कि अन्य विभागों के कार्य हमें न दिए जाएं। हेमन्त श्रीवास्त द्वारा कहा कि 10 दिसंबर से मोटर चलित वाहन का प्रयोग को बन्द करते हुए तब तक साईकिल प्रयोग किया जायेगा जब तक शासन द्वारा पेट्रोल हेतु धनराशि का निर्धारण भत्ते के रूप में नही किया जाता है। धरने की समाप्ति पर उक्त आदेश के विरोध में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुर को सभी सचिवों की उपस्थिति में दिया गया। धरने में दुर्विजय, संजय कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, विकास यादव, अजीत सोनी, सत्य प्रकाश सिंह, बृजेश मौर्य, यशवर्धन सिंह आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिलरियागंज के प्रांगण में पर्वान्ह अमित यादव की अध्यक्षता में धरना प्रारंभ किया गया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री नितीन राय द्वारा किया गया। धरने में प्रशान्त श्रीवास्तव, कमलेश प्रजापति, राहुल यादव, अजय कुमार सोनकर, आलोक चौधरी, सुनील सिंह, अरून भारती, अजय कुमार यादव, दुर्गविजय यादव, श्री लालबहादुर यादव, काजल मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

