देवल संवाददाता, दिनाक 03 नवम्बर 2025 को शासन द्वारा पंचायत सचिवों की उपस्थिति ऑन लाइन किये जाने हेतु जारी आदेश जो वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला है उक्त ऑन लाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागो के थोपे गये कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों द्वारा सफल वार्ता / सामाधान न होने तक जारी संयुक्त कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 05.12.2025 को खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पल्हनी, आजमगढ़ के प्रांगण में पूर्वान्ह 11:00 बजे अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता मे धरना प्रारम्भ किया गया। धरने का संचालन मंत्री श्री प्रशांत यादव द्वारा किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए श्री मनोज कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा जारी यह आदेश मान्य नही है कार्य की प्रकृति कार्यालय आधारित नही है सूचनाओं के एकत्रीकरण लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थी की पहचान शासन एंव उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों के त्वरित कियान्यवन हेतु कलस्टर में कही भी कभी भी तथा समय-समय पर ब्लाक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर कार्यवश जाना पड़ता है। इस लिए यह आदेश बाध्यकारी है। धरने को सम्बोधित करते हुए श्री जय सिंह ने कहाँ कि नेतृत्व के निर्देश के अनुसार आज अपराह्न 01:00 बजे सभी सचिव शासकीय ग्रुपो को छोड़ देंगे। धरने को सम्बोधित करते हुए श्री संजय कुमार श्रीवास्तव ग्रा०पं०अ० ने कहाँ की अगर यह मॉग नही मानी जाती है तो दिनांक 15.12.2025 को हम सभी सचिव अपना डोंगल सहायक विकास अधिकारी पं० के पास वापिस करते हुए भुगतान का बहिष्कार करेंगें। धरने को सम्बोधित करते हुए श्री प्रतीक राय ग्रा०पं०अ० ने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागो के कार्य भी दिये जाते है। शासन से हम यह माँग करते कि अन्य विभागो के कार्य हमें न दिये जाये। श्री रामप्रवेश राम द्वारा कहा गया कि दिनांक 10.12.2025 से मोटर चलित वाहन के प्रयोग को बन्द करते हुए तब तक साइकिल का प्रयोग किया जायेगा जब तक कि शासन द्वारा ईंधन हेतु धनराशि का निर्धारण भत्ते के रूप में नहीं किया जाता है। धरने की समाप्ति पर उक्त आदेश के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री जी उ०प्र० सरकार व आदरणीय मुख्य सचिव उ०प्र० शासन को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी महोदय पल्हनी, आजमगढ़ को सभी सचिव की उपस्थिति में दिया गया। धरने मे श्री विनीत राय, श्री चंद्रभूषण, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राहुल द्विवेदी, श्री शशिकांत, श्री प्रवीण कुमार मकसूदन, श्रीमती ममता, श्रीमती गीता यादव एवं श्रीमती सुमन यादव आदि उपस्थित रहे।
ऑनलाइन उपस्थिति आदेश के विरोध में पंचायत सचिवों का पल्हनी ब्लॉक पर धरना
दिसंबर 05, 2025
0
Tags
