देवल संवाददाता, आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र स्थित अंबरपुर वृद्धा आश्रम में भीषण ठंड के मद्देनजर शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वितीय ने वृद्धजनों को कम्बल वितरित किए। इस दौरान आश्रम में रह रही 37 महिला और 47 पुरुष वृद्धजनों को कम्बल प्रदान किए गए।
कम्बल वितरण के बाद जिलाधिकारी ने वृद्धजनों से संवाद किया। उन्होंने उनके रहन-सहन, भोजन, दवाइयों और अन्य सुविधाओं के संबंध में वृद्धा आश्रम के प्रबंधक से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी असहाय व्यक्ति ठंड में कम्बल से वंचित न रहे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह, तहसीलदार निजामाबाद चमन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़ राजेश चौधरी, थाना प्रभारी निजामाबाद हिरेंद्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी फरिहा प्रियांशु मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में वृद्धा आश्रम के प्रबंधक श्याम पाण्डेय ने उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।