देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के थाना जीयनपुर क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान गोमांस तस्करी करने वाला एक शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। घटना केशवपुर स्थित वन विभाग कार्यालय के पास दोपहर की है।
चेकिंग के दौरान आजमगढ़ की ओर से जीयनपुर आ रहे अभियुक्त ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अशहद पुत्र नौशाद, निवासी चांदपार, थाना जीयनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से नाजायज तमंचा, कारतूस, 19 किलो प्रतिबंधित गोमांस, नकद रुपये तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व से चोरी व गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।