देवल संवाददाता, मऊ। घोसी के सांसद राजीव राय जी द्वारा अपने सांसद निधि मद से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत 51 दिव्यांग जनों को मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल,का वितरण नगर पालिका कम्यूनिटी हाल मऊ के परिसर में किया गया।
मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल पाकर दिव्यांग जनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। माननीय सांसद ने कहा जनपद के दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। जो दिव्यांगजन पढ़ाई या तैयारी कर रहे हैं उनके लिए उनसे संबंधित क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रेरित एवं सहयोग भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लोग अपने परिवार पर बोझ बनकर नहीं रहेंगे स्वयं अलग-अलग क्षेत्र में इनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब जनपद के दिव्यांग जनों को जयपुर में कृत्रिम अंग लगवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा,जयपुर से टीम आकर जनपद में ही कृत्रिम अंग लगाएंगे और उसके लिए किसी भी प्रकार का पैसा दिव्यागजनों को नहीं देना होगा, उसपर आने वाले सभी खर्च सांसद निधि से किया जाएगा। माननीय सांसद ने कहा कि अब जनपद में ही दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात राय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना यादव,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी,मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी,जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रश्मि मिश्रा उपस्थित रही।