संतोष,देवल ब्यूरो,सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने वृहस्पतिवर को अतरौलीय विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायत (बासीपुर ,कौड़िया, मुखलिशपुर ,देवरिया,उदैना ) में जन चौपाल कार्यक्रम किया और सुभासपा राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि सुभासपा का मूल आधार किसान, पिछड़ा और अति पिछड़ा,वंचित वर्गों को सामजिक न्याय दिलाना है! सुभासपा किसी परिवार, वर्ग या जाति के नाम पर राजनीति नहीं करती. सुभासपा सर्व समाज की पार्टी है, सभी वर्गों में जोड़ने का काम करती है,जनता की जो मूल भुत आवश्यकता है जीवन यापन करने की उसकी पूर्ति के लिए, चाहे मकान हो,चाहे शौचालय हो,चाहे बिजली का कनेक्शन हो,चाहे,पानी का कनेक्शन हो, चाहे गैस का कनेक्शन हो, चाहे मुफ्त में राशन हो, चाहे 5लाख का दवा का व्यवस्था हो, चाहे इनसेरेंश की व्यवस्था हो, चाहे 6000 किसान सम्मान निधि नगद देने की व्यवस्था हो हर गाँव में देने का काम NDA सरकार ने बिना भेदभाव देने का काम किया है.
सुभासपा राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अतरौलिया विधानसभा में जन चौपाल लगाकर जनता को अफवाहों से सावधान रहना हैi सपा ने हमेशा अहरौला -कप्तानगंज मार्ग को लेकर अफवाह फैलाये की कप्तानगंज -अहरौला मार्ग का पैसा वापस हो गया जबकि ऐसा नहीं हुआ है,सपा की सरकार होने से लेकर अब तक आज़मगढ़ ने सपा को 10 विधयाक दिया 2 सांसद दिया जिलापंचायत अध्यक्ष, आदि जनप्रतिनिधि दिया बदले मिला क्या सड़क में गड्ढा नहीं बल्कि गड्ढे में सड़क में गड्डा मिला पैदल चलना भी इस सड़क पर एक कठिन काम हो गया है. लेकिन सुभासपा प्रमुख कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने 15 साल से जिस सडक को राजनीति का शिकार बनाया गया ओमप्रकाश राजभर द्वारा 6 माह में प्रयास के बाद शासन की तरफ से आजमगढ़ के कप्तानगंज से अहिरौला को बनवाने का स्वीकृति करा दिया है इसके लिए जनता आभार व्यक्त करती है!
सुभासपा राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि
सुभासपा प्रमुख कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जब से आजमगढ़ के कप्तानगंज से अहिरौला मार्ग,पैसा स्वीकृत. 53.27 करोड रुपए पास व कमरिया घाट सिकंदरपुर मार्ग जो 5किलोमीटर 13 करोड़ रुपया पास कराया है व तब से स्थानीय विधायक और उनके समर्थको द्वारा अफवाह फैलाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है कभी पैसा वापस चला गया का अफवाह फैलाया जा रहा है जो निराधार है ,सपा विधायक नहीं चाहते की सड़क जल्दी बने व्यवधान और अफवाह फैलाने में लगे है, सच्चाई यह है अहरौला-कप्तानगंज के 21 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है,टेंडर प्रक्रिया चल रहा है जल्द सडक बनते हुए जनता खुद अपनी आँखों से देखेगी|
इस मौके पर पार्टी के हरिबदन प्रजापति,कुलदीप राजभर, राजकुमार गुप्ता, रेखा भारती, नेहा भारती, महात्मा राजभर, आदि उपस्थित रहे!