देवल संवाददाता, आजमगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में आज जेम पोर्टल पर शासकीय क्रय सुचारू रूप से करने हेतु विभागीय अधिकारियों के प्रशिक्षण हेतु एक बृहद कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का संचालन आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, राज्य जेम प्रकोष्ठ, लखनऊ द्वारा नामित जेम विशेषज्ञ श्री अंकित शुक्ला ने किया। उन्होंने जेम पोर्टल के प्रयोग, निविदा और क्रय प्रक्रिया तथा पोर्टल पर आने वाली व्यवहारिक समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी और विभागों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी के अतिरिक्त जिला सेवायोजन, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, जल निगम, जिला कोषागार, अभियोन, चकबन्दी, ग्राम्य विकास, कृषि, विद्युत, गन्ना विकास, उद्यान, शिक्षा, जिला पूर्ति, राज्यकर, सूचना, खादी ग्रामोद्योग आदि विभागों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में जेम पोर्टल की उपयोगिता पर जोर देते हुए शासकीय क्रय की विशेषताओं को रेखांकित किया और आशा व्यक्त की कि यह कार्यशाला क्रय प्रक्रिया में आ रही बाधाओं को दूर करने में सहायक होगी। कार्यशाला के समापन पर उपायुक्त उद्योग ने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पोर्टल के माध्यम से शासकीय क्रय को अनुपालन करने का आह्वान किया।