देवल संवाददाता, आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी के खिलाफ आपरेशन सड़क पर सुरूर अभियान चलाया गया। 102 नशेबाजों को हिरासत में लिया गया और मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत आजमगढ़ पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब और मादक पदार्थों के सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। अभियान में नशेबाजों को गिरफ्तार कर, उन्हें कानूनी कार्यवाही के साथ नशे के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराया गया। पुलिस का उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना है। अभियान लगातार जनपद में जारी है।
पुलिस ने लोगो से अपील किया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा न करें और इस अभियान में सहयोग दें।