कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शासन के निर्देश पर 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक चलाए गए यातायात माह का रविवार को पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य समापन हुआ। पुलिस अधीक्षक अभिजीत शंकर आर ने कार्यक्रम का समापन किया और सफल आयोजन में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया।यातायात माह के दौरान, पुलिस, ट्रैफिक और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने पूरे जिले में सघन अभियान चलाया। जागरूकता अभियान: स्कूल और कॉलेजों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से छात्रों और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सख्ती: एक माह में 15 हजार से अधिक गाड़ियों का चालान किया गया। यह कार्रवाई मुख्य रूप से बिना हेलमेट, मॉडिफाई व्हीकल, काली फिल्म आदि विभिन्न यातायात उल्लंघन के मामलों में की गई।चालान के साथ-साथ, सैकड़ों लोगों को हेलमेट और फूल देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में आई उल्लेखनीय कमी समापन के अवसर पर, पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह आर ने बताया कि यह अभियान बेहद सफल रहा है।"पुलिस और परिवहन विभाग के समन्वय से चलाए गए यातायात माह का आज समापन हुआ है। हमें खुशी है कि इस वर्ष दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है। 2024 की अपेक्षा 2025 में दुर्घटनाओं की संख्या कम हुई है, और इससे जुड़ी मौतों के आंकड़े में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है।"उन्होंने बताया कि जागरूकता कैंप, नुक्कड़ नाटक और स्कूलों में जाकर नियमों की जानकारी देने जैसे प्रयासों का सकारात्मक असर देखने को मिला है।पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह आर ने यातायात माह में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले बच्चों तथा ट्रैफिक पुलिस राजेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। एसपी ने ट्रैफिक कर्मियों के आचरण की सराहना करते हुए कहा कि विभाग की तरफ से किसी दुर्व्यवहार की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, जो एक सकारात्मक पहल है। यह सफलता दर्शाती है कि नियमों के प्रति सख्ती और जागरूकता का मिश्रण सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
