कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।कटका थाना क्षेत्र के सूरजूपुर पुरवा बदरुद्दीनपुर गांव में रविवार देर रात लगभग 3 बजे शरारती तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किए जाने से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही कटका सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रविवार को एक बारात आई हुई थी। उन्हें संदेह है कि बारात में शामिल किसी व्यक्ति द्वारा मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया गया है। जब ग्रामीण इस शिकायत को लेकर बारात पक्ष के घर पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों द्वारा उनसे अभद्रता की गई। इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा।
सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने स्थिति को शांत कराया। उन्होंने मूर्ति की सफाई कराकर उस पर फूल-माला चढ़वाई और ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
